Forgot password?    Sign UP
श्रीनिवास कुलकर्णी को अंतरिक्ष विज्ञान में योगदान हेतु डैन डेविड पुरस्कार मिला

श्रीनिवास कुलकर्णी को अंतरिक्ष विज्ञान में योगदान हेतु डैन डेविड पुरस्कार मिला


Advertisement :

2017-05-18 : हाल ही में, भारतीय वैज्ञानिक श्रीनिवास कुलकर्णी को अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में योगदान हेतु प्रतिष्ठित डैन डेविड पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह रात के समय आकाश के एक बड़े क्षेत्र का सर्वेक्षण है, जो कि अस्थिर एवं क्षणिक सिद्धांतों की खोज के लिए किया गया। इस सर्वेक्षण के कारण आकाश में होने वाली क्षणिक घटनाओं के बारे में जानकारी को विस्तार मिला। पाठकों को बता दे की श्रीनिवास श्रीनिवास कुलकर्णी से पहले लेखक अमिताभ घोष, संगीतकार जुबिन मेहता और जाने-माने रसायनशास्त्री सीएनआर राव को यह पुरस्कार मिल चुका है। यह पुरस्कार 21 मई 2017 को पूर्व विजेताओं की मौजूदगी में दिया जाएगा।

डैन डेविड पुरस्कार के बारे में :-

# डैन डेविड फाउंडेशन की ओर से दिए जाने वाले इस पुरस्कार में 10 लाख डॉलर दिए जाते हैं।

# इस संस्था का मुख्यालय तेल अवीव विश्वविद्यालय में है।

# हर साल अतीत, वर्तमान और भविष्य की श्रेणी में तीन डैन डेविड पुरस्कार दिए जाते हैं, जिनमें प्रत्येक विजेता को 10 लाख डॉलर दिए जाते हैं।

# ये पुरस्कार उन लोगों को दिए जाते हैं, जिन्होंने विज्ञान, मानविकी या नागरिक समाज में अपने काम के जरिए अदभुत योगदान दिया है।

Provide Comments :


Advertisement :