Forgot password?    Sign UP
मशहूर फिल्म निर्देशक दासरी नारायण राव का निधन

मशहूर फिल्म निर्देशक दासरी नारायण राव का निधन


Advertisement :

2017-05-31 : मशहूर निर्देशक और पूर्व केंद्रीय मंत्री दासरी नारायण राव का 30 मई 2017 को निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे। दासरी नारायण राव राजनीति में भी सक्रिय थे। दासरी नारायण राव का जन्म 4 मई 1942 को आंध्रप्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में हुआ था। दासरी नारायण राव तेलुगु भाषा के सर्वप्रमुख फिल्मकारों में से एक थे। हालांकि उन्होंने तमिल और हिंदी में भी फिल्में बनाई थीं लेकिन उन्हें मुख्य ख्याति तेलुगु फिल्मों के लिए ही मिली थी।

उन्होंने कुल 151 फिल्मों में अपना योगदान दिया था। वे वर्ष 2004 से वर्ष 2006 तथा वर्ष 2006 से वर्ष 2008 तक दो बार केन्द्रीय कोयला राज्यमंत्री भी रहे। उन्हें उत्कृष्ट फिल्मी करियर में दो बार नेशनल अवार्ड सहित चार बार फिल्म फेयर पुरस्कारों से नवाजा गया। केंद्र की युपीए सरकार ने उन्हें मंत्रालय में अहम जिम्मेदारी सौंपी थी। उन्होंने दो बार राज्यसभा सांसद के तौर पर भी अपनी जिम्मेदारी निभाई थी। उन्होंने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सुप्रसिद्ध सीरियल “विश्वामित्र” का निर्माण भी किया था।

Provide Comments :


Advertisement :