Forgot password?    Sign UP
विराट कोहली ICC टॉप 10 रैंकिंग में एकमात्र भारतीय क्रिकेटर

विराट कोहली ICC टॉप 10 रैंकिंग में एकमात्र भारतीय क्रिकेटर


Advertisement :

2017-05-31 : हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) द्वारा हाल ही में जारी की गयी खिलाड़ियों की रैंकिंग में विराट कोहली देश के एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने टॉप-10 में जगह बनाई। आईसीसी द्वारा एकदिवसीय मैचों की श्रेणी के लिए यह रैंकिंग जारी की गयी। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली देश के एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्हें आईसीसी वनडे खिलाड़ियों की रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल किया गया। उन्होंने बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरा स्थान बरकरार रखा।

व्यक्तिगत रैंकिंग के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा से होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के महत्व का पता चलता है क्योंकि इसमें भाग लेने वाले आठ टीमों के खिलाड़ी इसमें शामिल हैं और शीर्ष खिलाड़ियों के बीच बहुत अधिक अंतर नहीं है। शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (874 रेटिंग अंक), ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (871 अंक) और भारत के विराट कोहली (852 अंक) के मध्य केवल 22 अंक का अंतर है। बल्लेबाजों की सूची में टॉप-20 में रोहित शर्मा 12वें, महेंद्र सिंह धोनी 13वें और शिखर धवन 15वें स्थान पर हैं।

वहीँ अगर गेंदबाजों की बात करें तो टॉप-10 सूची में कोई भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है। रबाडा (724 अंक), इमरान ताहिर (722) और मिचेल स्टार्क (701) के बीच केवल 23 अंकों का अंतर है। टीम रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर बरकरार है। वनडे की टॉप-5 टीमों में दक्षिण अफ्रीका (122 अंक) पहले, ऑस्ट्रेलिया (118) दूसरे, भारत (117) तीसरे, न्यूजीलैंड (114) चौथे और इंग्लैंड (112) पांचवें स्थान पर है।

Provide Comments :


Advertisement :