Forgot password?    Sign UP
ब्रिटिश आयरिश वीजा योजना भारत में लागू |

ब्रिटिश आयरिश वीजा योजना भारत में लागू |


Advertisement :

0000-00-00 : ब्रिटिश आयरिश वीजा स्कीम को 10 फ़रवरी 2015 को भारत में लागू किया गया. इससे संबंधित जानकारी विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह द्वारा उस समय दी गयी जब उन्होंने 12 मार्च 2015 को राज्य सभा में अतारांकित प्रश्नों के उत्तर दिए | यह योजना भारतीय नागरिकों को एक ही यात्रा पर, या तो देश से एक एकल यात्रा वीजा पर यूनाइटेड किंगडम (यूके) और आयरलैंड के लिए यात्रा करने की अनुमति देता है | आवेदक भारत में मौजूद आयरलैंड और ब्रिटेन के वीजा आवेदन केंद्रों में से किसी एक में आवेदन कर सकते हैं | यह योजना लघु प्रवास के वीजा धारक को जो प्रथम आगमन के देश द्वारा जारी किए गए है के तहत उत्तरी आयरलैंड सहित आयरलैंड और ब्रिटेन के बीच स्वतंत्र रूप से यात्रा करने की अनुमति प्रदान करता है |

Provide Comments :


Advertisement :