प्रीत कौर बनी पहली ब्रिटिश सिख महिला सांसद
2017-06-10 : हाल ही में, ब्रिटेन के चुनावों के बाद तनमनजीत सिंह ढेसी ब्रिटेन के पहले सिख सांसद बने और इसके साथ ही प्रीत कौर गिल भी ब्रिटेन की पहली महिला सिख सांसद बन गई हैं। प्रीत कौर गिल ने एजबेस्टन सीट से लेबर पार्टी उम्मीदवार के रुप में जीत हासिल की। प्रीत कौर सैंडवेल से काउंसलर थी और अब वे संसद का हिस्सा बनने वाली पहली सिख महिला सदस्य बन गयी हैं। प्रीत कौर को लेबर नेशनल एक्सिक्यूटिव कमेटी के इंटरव्यू पैनल ने 28 अप्रैल को दूसरे उम्मीदवार के स्थान पर चयनित किया था।
पहली बार हाउस ऑफ़ कॉमन्स में 12 भारतीय समुदाय के सांसद चयनित किये गये हैं। ब्रिटेन की राजनीति में प्रीत कौर तथा तनमनजीत सिंह की जीत को सिख समुदाय की बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है। प्रीत कौर तथा तनमनजीत सिंह लेबर पार्टी से हैं।