Forgot password?    Sign UP
माइपेट्रोलपंप कंपनी घर पर डीजल की डिलिवरी करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी

माइपेट्रोलपंप कंपनी घर पर डीजल की डिलिवरी करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी


Advertisement :

2017-06-22 : हाल ही में, बेंगलुरु देश का पहला शहर बन गया, जहां दूध और अखबार की तरह उपभोक्ता के घर पर डीजल की डिलिवरी की जा रही है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने कुछ ही हफ्ते पहले इस तरह की घोषणा की थी। एक साल पुराने स्टार्ट्अप ने 15 जून 2017 को 950-950 लीटर की कपैसिटी वाले तीन डिलिवरी वाहन से घर तक डीजल आपूर्ति का शुभारंभ किया। केंद्र सरकार इस प्रक्रिया को पूरे देश में शुरू करने पर विचार कर रही है। माइपेट्रोलपंप कंपनी अब तक 5,000 लीटर डीजल डिलिवर कर चुकी है। फ्यूल की डिलिवरी उस दिन की कीमत में फिक्स डिलिवरी चार्ज जोड़कर की जा रही है। 100 लीटर तक की डिलिवरी पर वन टाइम चार्ज 99 रुपये है जबकि 100 लीटर से ऊपर की डिलिवरी पर डीजल प्राइस के साथ-साथ प्रति लीटर एक रुपया चार्ज किया जा रहा है।

डीजल मंगवाने की प्रक्रिया इस प्रकार है...

# डीजल मंगवाने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर दिया जा सकता है।

# लोग फोन कॉल या फ्री ऐप डॉउनलोड कर भी ऑर्डर दे सकते हैं।

# माइपेट्रोलपंप के फाउंडर आईआईटी धनबाद से पढ़े 32 वर्षीय आशीष कुमार गुप्ता के अनुसार ‘हम सितंबर 2016 से ही पेट्रोलियम मिनिस्ट्री के संपर्क में थे। अधिकारियों को आश्वस्त करने के बाद पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ हमारी दो मीटिंग्स हुईं, जिन्होंने हमारे इनोवेशन की सराहना की।

# आशीष कुमार गुप्ता ने अपनी कंपनी खड़ा करने हेतु शेल ग्लोबल सॉल्युशन की नौकरी छोड़ दी।

Provide Comments :


Advertisement :