Forgot password?    Sign UP
भारतीय मूल के अर्णव शर्मा ने मेन्सा IQ टेस्ट में आइंस्टीन का रिकॉर्ड तोड़ा

भारतीय मूल के अर्णव शर्मा ने मेन्सा IQ टेस्ट में आइंस्टीन का रिकॉर्ड तोड़ा


Advertisement :


2017-06-30 : हाल ही में, ब्रिटेन में निवासित भारतीय मूल के 11 वर्षीय किशोर मेन्सा आईक्यू टेस्ट में सर्वाधिक 162 अंक हासिल कर देश का सबसे अधिक बुद्धिमान बच्चा होने का रिकॉर्ड बनाया है। दक्षिण इंग्लैंड में रीडिंग टाउन के अर्णव शर्मा ने मेन्सा आईक्यू टेस्ट में महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से दो अंक अधिक प्राप्त किए हैं। दक्षिण इंग्लैंड में रीडिंग टाउन के अर्णव शर्मा ने बिना किसी तैयारी के कुछ सप्ताह पहले सबसे मुश्किल टेस्ट के लिए मशहूर मेन्सा आईक्यू टेस्ट को पास किया। इससे पहले कभी भी वह इस टेस्ट की परीक्षा के प्रतियोगी नहीं बने। द इंडिपेंडेंट के अनुसार टेस्ट में उनके अंक उन्हें आईक्यू स्तर पर देश में अव्वल स्थान पर रखते हैं।

मेन्सा के बारे में :-

# मेन्सा को दुनिया की सबसे बड़ी और पुरानी उच्च आईक्यू सोसायटी माना जाता है।

# वैज्ञानिक एवं वकील लांसलॉट लियोनेल वेयर और ऑस्ट्रेलियाई बैरिस्टर रोलैंड बेरिल ने 1946 में ऑक्सफोर्ड में इसकी स्थापना की।

Provide Comments :


Advertisement :