
पंकज आडवाणी ने एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप खिताब जीता
2017-07-06 : हाल ही में, पंकज आडवाणी ने जुलाई 2017 के पहले सप्ताह में एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप खिताब जीता। पंकज आडवाणी ने इस बार पाकिस्तान को मात देते हुए किर्गिजस्तान में खेली गयी एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप खिताब पर कब्जा कर लिया है। एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप फाइनल में चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पंकज आडवाणी की अगुवाई में भारत ने बेस्ट-ऑफ-फाइव में 3-0 से शिकस्त दी। इस जीत में आडवाणी के जोड़ीदार लक्ष्मण रावत ने उनका बखूबी साथ निभाया।
भारत की इस जोड़ी ने पाकिस्तान की मोहम्मद बिलाल और बाबर मसिह की जोड़ी को मुकाबले में टिकने का कोई मौक़ा नहीं दिया। इस टूर्नामेंट में पंकज आडवाणी, टीम स्पर्धा में एक भी व्यक्तिगत मैच ना हारने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे। इस सीजन पंकज आडवाणी का ये दूसरा एशियाई खिताब है और कुल मिलाकर उनका आठवां खिताब। एशियाई सर्किट पर पंकज आडवाणी 6 बिलियर्ड्स, एक 6-रेड और एक टीम स्नूकर खिताब जीत चुके हैं। वहीं लक्ष्मण रावत का ये पहला अन्तर्राष्ट्रीय खिताब है।