Forgot password?    Sign UP
इटली ने यातना को अपराध मानने वाला विधेयक पारित किया

इटली ने यातना को अपराध मानने वाला विधेयक पारित किया


Advertisement :

2017-07-06 : इटली ने अंततः वह विधेयक पारित कर दिया जिसके अंतर्गत यातना को राष्ट्रीय कानून के तहत अपराध माना जायेगा। यह विधेयक 05 जुलाई 2017 को पारित किया गया। इसमें 198 विधायकों ने इसका समर्थन किया, 35 ने इसका विरोध किया तथा 104 इस मतदान में उपस्थित नहीं हुए। इसके अनुसार यातना देने वाले अपराधी को चार से 10 वर्ष के लिए जेल भेजा जायेगा तथा रक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों द्वारा अपराध किये जाने की स्थिति में 12 वर्ष की जेल की सज़ा होगी।

रोम द्वारा 1984 में यातना के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन पर हस्ताक्षर किये गये थे लेकिन कभी भी इसे राष्ट्रीय विधेयक के रूप में हस्तांतरित नहीं किया गया। इस विधेयक के अनुसार यातना उसे माना जायेगा जिसमें हिंसा या क्रूर कार्रवाई द्वारा गहन शारीरिक पीड़ा या मानसिक आघात पहुंचाया गया हो तथा व्यक्ति को शारीरिक अथवा मानसिक नुकसान पहुंचा हो।

Provide Comments :


Advertisement :