
वनिथा नारायणन (Vanitha Narayan) अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स इन इंडिया की पहली महिला अध्यक्ष नियुक्त कि गयी |
0000-00-00 : अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स इन इंडिया (एएमसीएचएएम) ने 11 मई 2015 को वनिथा नारायणन को अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की गयी है | वर्ष 1992 में एएमसीएचएएम की स्थापना के बाद पहली बार किसी महिला को इस पद पर नियुक्त किया गया है | तथा वनिथा नारायणन आईबीएम इंडिया की प्रबंध निदेशक हैं, उन्होंने मार्केटिंग तथा सूचना प्रणाली में एमबीए किया है | और इससे पहले नारायणन आईबीएम में दक्षिण एशिया क्षेत्र के विभिन्न देशों, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका सहित भारत में आईबीएम की बिक्री, विपणन, सेवाओं और वैश्विक वितरण कार्यक्रमों की देखरेख करती थीं |
अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स इन इंडिया के बारे मैं :
अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स इन इंडिया अमेरिकी व्यापार संगठनों का भारतीय संघ है | यह भारत में अमेरिकी व्यापारिक मुद्दों से संबंधित कार्यप्रणालियो तथा अमेरिकी व्यापारिक संगठनों के हितों की देखरेख करता है | इसका भारतीय मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है |