Forgot password?    Sign UP
अमेरिकी कंपनी थ्री स्क्वायर मार्केट ने कर्मचारियों के शरीर में चिप प्रत्यारोपित की घोषणा की

अमेरिकी कंपनी थ्री स्क्वायर मार्केट ने कर्मचारियों के शरीर में चिप प्रत्यारोपित की घोषणा की


Advertisement :


2017-07-29 : हाल ही में, अमेरिका की वेंडिंग मशीन कंपनी थ्री स्क्वायर मार्केट ने अपने कर्मचारियों के शरीर में एक खास चिप प्रत्यारोपित करने की तैयारी की है। कर्मचारियों के शरीर में यह चिप आइडेंटिटी कार्ड की तरह काम करेगी। यह चिप कर्मचारियों के लिए ऑफिस में भी कई कार्यों में मददगार साबित होगी। थ्री स्क्वायर मार्केट ने स्वीडन की कंपनी बायोहेक्स के साथ मिलकर इस चिप को तैयार किया है। पाठकों को बता दे की विस्कॉनसिन स्थित अमेरिका की यह पहली कंपनी होगी, जो कर्मचारियों को चिप लगाएगी। यह चिप रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान (RFID) आधारित होगी।

कंपनी के अनुसार चिप अगले महीने से लगाई जाने की तैयारी है। चिप का आकार चावल के एक दाने के बराबर होगा। इस चिप को कर्मचारी के अंगूठे और अंगुली के बीच त्वचा के नीचे प्रत्यारोपित किया जाएगा। 19 हजार रुपए यानि (300 डॉलर) से अधिक कीमत की इस चिप को प्रत्यारोपित करने में महज कुछ सेकंड का वक्त लगता है। कंपनी के सीईओ टोड वेस्टबाय के अनुसार रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान (आरएफआईडी) आधारित इस चिप से कई कार्यों को अंजाम दिया जा सकेगा।

Provide Comments :


Advertisement :