पेरिस करेगा वर्ष 2024 के ओलंपिक गेम्स की मेजबानी
2017-08-02 : हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने पेरिस को 2024 और लॉस एंजेलिस को 2028 ओलंपिक खेलों का मेजबान घोषित किया है। वर्ष 2024 ओलंपिक खेलों की मेजबानी हेतु पेरिस और लॉस एंजेलिस दोनों ने ही मेजबानी हेतु दावेदारी की थी। पिछले माह अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने मेजबानों के नाम पर योजना को मंजूरी दी। योजना के अनुसार दोनों ही शहरों को आगामी वर्षों में ओलंपिक खेलों की मेजबानी हेतु चुना गया है।
आगामी दो वर्षों हेतु ओलंपिक खेलों के मेजबानों की एक साथ योजना की घोषणा करने का उद्देश्य एक साथ स्थिरता प्रदान करना है। हाल ही में आईओसी को दावेदारों को आकर्षित करने हेतु काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।