Forgot password?    Sign UP
भारतीय सेना द्वारा मोबाइल एप्प ‘हमराज़’ विकसित किया गया

भारतीय सेना द्वारा मोबाइल एप्प ‘हमराज़’ विकसित किया गया


Advertisement :

2017-08-03 : हाल ही में, भारतीय सेना द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन हमराज़ का विकास किया गया। इस मोबाइल एप्प का उद्देश्य सेना के जवानों को सुविधा प्रदान करना है। हमराज़ की सहायता से सैनिक अपनी पोस्टिंग एवं प्रमोशन की वास्तविक स्थिति का पता लगा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ‘हमराज़’ द्वारा सैनिक अपनी मासिक सैलरी स्लिप और फॉर्म-16 भी देख सकेंगे तथा उसे आवश्यकता होने पर कभी भी डाउनलोड कर सकेंगे। भारतीय सेना द्वारा इस मोबाइल एप्प का अगस्त 2017 के दूसरे सप्ताह में विकास किया गया। यह मोबाइल एप्प जूनियर कमीशन अधिकारियों और अन्य कर्मियों को सूचना के त्वरित संचार के अधिकार प्रदान करेगा।

सुरक्षा कारणों से मोबाइल में एप्प डाउनलोड करने के लिए आधार वेरिफिकेशन करना अनिवार्य होगा। आधार से सम्बंधित सूचनाओं को एप्प में डालने के बाद इसे राष्ट्रीय सूचना केंद्र द्वारा सेना के डाटाबेस के साथ कन्फर्म किया जायेगा। इसके बाद सेना के जवान को वन-टाइम पासवर्ड दिया जायेगा जिसे वह अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से दर्ज करने एप्प चला सकेगा। इसके अतिरिक्त उपयोगकर्ता को इस मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करने के लिए अपना मोबाइल नंबर आधार नंबर के साथ लिंक करवाना अनिवार्य होगा।

Provide Comments :


Advertisement :