Forgot password?    Sign UP
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) 1.5 करोड़ कारें बनाने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी |

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) 1.5 करोड़ कारें बनाने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी |


Advertisement :

0000-00-00 : भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी 12 मई 2015 को 1.5 करोड़ कार बनाने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है | मारुति सुजुकी के अनुसार, मानेसर (हरियाणा) प्लांट में बनी डिजायर वीडीआई कार मारुति सुजुकी की 1.5 करोड़वीं कार रही है | मारुति सुजुकी ने अभी तक ऑल्टो मॉडल की 31 लाख कारें और मारुति-800 मॉडल की 29 लाख कारें बनाई हैं | तथा इसी तरह कंपनी ने 17 लाख ओमनी वैन, 16 लाख वैगन आर, 13 लाख स्विफ्ट और 10 लाख सिडान डिजायर कारों का निर्माण किया है |

Provide Comments :


Advertisement :