इटली करेगा जी-7 इंटीरियर मंत्रियों के शिखर सम्मेलन की मेजबानी
2017-08-16 : अक्टूबर 2017 में इटली सुरक्षा मुद्दों पर सात आंतरिक मंत्रियों के समूह के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। इटली के इंटीरियर मंत्री मार्को मिनिती के अनुसार, यह बैठक जी-7 के सहयोगी सदस्यों कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इंग्लैंड, जापान एवं अमेरिका के आग्रह पर आयोजित की जा रही है। एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि हालांकि इटली में आतंक का खतरा बना हुआ है लेकिन मौजूदा समय में किसी तरह के किसी आतंकी हमले की आशंका नहीं है।
मार्को मिनिती ने कहा कि चूंकि 2015 के शुरूआती दौर में इटली ने 199 संदिग्ध पर्यटकों को वापिस उनके देश भेजा था इसलिए इटली को इस प्रकार के आतंकी हमलों का डर बना हुआ है। मंत्री के अनुसार पहले यह कट्टरता के संदेह में था लेकिन आगे चलकर इससे किसी प्रकार के आतंक का खतरा नज़र नहीं आया।
जी-7 के बारे में :-
# फ्रांस द्वारा इस मंच की स्थापना वर्ष 1975 में जी-6 के नाम से विश्व के 6 सबसे धनी राष्ट्रों के साथ मिलकर की थी।
# शुरुआती छह राष्ट्र थे - फ़्रांस, जर्मनी,इटली, जापान, ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका।
# वर्ष 1976 में इसमें कनाडा को भी शामिल कर लिया गया और मंच का नाम बदलकर समूह-7 कर दिया गया।
# वर्ष 1997 में इसमें रूस भी शामिल हो गया और मंच का नाम जी-8 कर दिया गया।