
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैंक HBL को बैन किया
2017-09-09 : हाल ही में, अमेरिका ने पाकिस्तान के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक हबीब (एचबीएल) को अपने यहां बैन कर दिया। अमेरिका ने बैंक को न्यूयॉर्क स्थित अपनी शाखा बंद करने का आदेश दिया है। अमेरिका ने पाकिस्तान के बड़े प्राइवेट बैंक हबीब पर यह कार्रवाई टेरर फंडिंग की वजह से की है। इतना ही नहीं अमेरिकी में न्यूयॉर्क वित्तीय विभाग (डीएफएस) ने नियमों की अनदेखी के आरोप में बैंक पर 1400 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
न्यूयॉर्क के फाइनेंस डिपार्टमेंट ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वो हबीब बैंक पर करीब 4 हजार करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने की सोच रहा है। हबीब बैंक में गड़बड़ी की शुरुआत वर्ष 2016 से हुई, जिसका खुलासा रिव्यू के दौरान हुआ।