
जेम्स एंडरसन बने इंग्लैंड की तरफ से 500 टेस्ट विकेट लेने वाले प्रथम गेंदबाज
2017-09-09 : हाल ही में, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन वह 500 विकेट लेने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। एंडरसन इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास में भी 500 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। बता दे की अब एंडरसन से आगे मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट), शेन वॉर्न (708 विकेट), अनिल कुंबले (619 विकेट), ग्लेन मैकग्राथ (563) और कर्टनी वॉल्श (519) हैं। साथ में ये भी बता दे की टेस्ट इतिहास में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ही थे।
वहीं ग्लेन मैकग्राथ ने लॉर्ड्स में ही 500 विकेट लेने का कीर्तिमान हासिल किया था। गौरतलब है कि लॉर्ड्स के एेतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के मैच में मेहमान टीम पहली पारी में 123 रन बनाकर अॉल आउट हो गई थी। इसके बाद इंग्लैंड की पारी 194 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 3 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं, जिसके बाद उसकी बढ़त 22 रनों की हो गई है।