Forgot password?    Sign UP
सैमसंग Galaxy Note 8 ने जीता ‘गैजेट ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड

सैमसंग Galaxy Note 8 ने जीता ‘गैजेट ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड


Advertisement :


2017-10-01 : सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note 8 ने गुरुवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2017 में “गैजेट ऑफ द ईयर” अवार्ड जीता। गैलक्सी नोट 8 में Bixby डिजिटल असिस्टंट और S पेन का एडवांस्ड वर्जन दिया गया है। ये स्मार्टफोन भारत में 12 सितंबर को 67,900 रुपये में लॉन्च हुआ था। सैमसंग इंडिया मोबाइल बिजनेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आसिम वारसी ने कहा, Galaxy Note 8 के साथ हमने भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन सेक्शन में अपने नेतृत्व को मजबूत किया है और यह अवॉर्ड हमारी मेहनत को दर्शाता है।

चूंकि यह हाई एंड स्मार्टफोन है तो इसके स्पेसिफिकेश्स भी हाई एंड ही रखे गए हैं। इस फैबलेट में 6.3 इंच का Quad HD+ Super AMOLED(2960x1440 पिक्सल) (521ppi) इन्फिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन में बेजल कम हैं इसलिए ऐज टू ऐज डिस्प्ले भी कहा जा सकता है। नोट सीरीज की खासियत इसमें दिया गया एस पेन रहा है। इस बार कंपनी ने एस पेन यानी स्टाइलस में कई बड़े बदलाव किए हैं।

Provide Comments :


Advertisement :