Forgot password?    Sign UP
सेना के पूर्व ब्रिगेडियर डेविड ग्रैन्जर ने गुयाना के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली |

सेना के पूर्व ब्रिगेडियर डेविड ग्रैन्जर ने गुयाना के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली |


Advertisement :

0000-00-00 : सेना के पूर्व ब्रिगेडियर डेविड ग्रैन्जर ने 16 मई 2015 को गुयाना के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है | तथा ग्रैन्जर ने राष्ट्रीय चुनाव में एपीएनयू-एएफसी गठबंधन के जीत हासिल करने के बाद नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण की | और गुयाना को ब्रिटेन से वर्ष 1966 में आजादी मिलने के बाद 69 वर्षीय ग्रैन्जर आठवें राष्ट्रपति बने | एवं 11 मई 2015 को आयोजित राष्ट्रीय चुनावों में एपीएनयू-एएफसी गठबंधन ने सत्तारूढ़ पीपुल्स प्रोग्रेसिव पार्टी (पीपीपी) को हराया. इसके साथ गुयाना में पीपल्स प्रोग्रेसिव पार्टी का 23 वर्ष पुराना शासन खत्म हो गया |

Provide Comments :


Advertisement :