 
								जयपुर एयरपोर्ट विश्व का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट
                                    2017-10-20 : हाल ही में, जयपुर हवाई अड्डे को 20 से 50 लाख यात्रियों की सालाना आवाजाही वाले हवाई अड्डों की श्रेणी में विश्व में पहला और श्रीनगर को दूसरा स्थान मिला है। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिषद् (एसीआई) ने मॉरिशस में 17 अक्टूबर 2017 को हुए समारोह में दोनों हवाई अड्डों को यह रैंकिंग और पुरस्कार प्रदान किया। इन हवाई अड्डों का संचालन करने वाले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने बताया कि ये पुरस्कार प्राधिकरण के अध्यक्ष गुरुप्रसाद महापात्रा, जयपुर हवाई अड्डा के निदेशक जेएस बलहारा और श्रीनगर हवाई अड्डा निदेशक शरद कुमार ने ग्रहण किए।
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिषद् (एसीआई) के बारे में :-
# एसीआई हवाई सेवा गुणवत्ता के आधार पर हर साल विश्व भर के हवाई अड्डों की रैंकिंग करती है। 
# यह लगातार दूसरा साल है जब जयपुर हवाई अड्डे को इस श्रेणी में पहला स्थान मिला है। 
# एसीआई 84 देशों के हवाई अड्डों का सर्वेक्षण करती है।
# इसमें 34 मुख्य पैमानों पर हवाई अड्डों का आकलन किया जाता है।
									
 
							 
												