Forgot password?    Sign UP
शादिया बसिसो WWE में शामिल होने वाली पहली अरब महिला बनीं

शादिया बसिसो WWE में शामिल होने वाली पहली अरब महिला बनीं


Advertisement :

2017-10-20 : हाल ही में, डब्ल्यूडब्ल्यूई द्वारा यह घोषणा की गयी कि शादिया बसिसो डब्ल्यूडब्ल्यूई में शामिल होने वाली पहली अरब महिला होंगी। शादिया ने दुबई में हुए मुकाबले में डब्ल्यूडब्ल्यूई को प्रभावित किया तथा अपना स्थान सुनिश्चित किया। शादिया जनवरी 2018 से अमेरिका स्थित ओरलैंडो में अपनी ट्रेनिंग आरंभ करेंगी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे काफी लंबे समय से डब्ल्यूडब्ल्यूई को फॉलो करती हैं तथा अरब की महिलाओं के लिए रोल मॉडल बनकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।

WWE के बारे में :-

# वर्ल्ड रेसलिंग एनटरटेनमेन्ट, (डबल्यूडबल्यूई) सार्वजनिक तौर पर व्यवसाय करने वाली, निजी नियंत्रण वाली एकीकृत मीडिया तथा खेल मनोरंजन कंपनी है।

# यह विशेषतौर पर पेशेवर कुश्ती उद्योग में कार्यरत है।

# कंपनी के राजस्व का बड़ा भाग फ़िल्मों, संगीत उत्पादों की लाईसेंसिंग तथा उत्पादों की सीधी बिक्री से आता है।

# विन्स मैकमोहन कंपनी के सबसे बडे हिस्से के मालिक हैं और वो कंपनी के अध्यक्ष भी हैं।

# उनकी पत्नी लिंडा मैकमोहन कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं।

Provide Comments :


Advertisement :