Forgot password?    Sign UP
बार्सिलोना ने स्पेनिश फुटबॉल चैंपियनशिप

बार्सिलोना ने स्पेनिश फुटबॉल चैंपियनशिप "ला लीगा" जीता |


Advertisement :

0000-00-00 : बार्सिलोना फुटबॉल क्लब ने 18 मई 2015 को स्पेनिश फुटबॉल चैंपियनशिप "ला लीगा" जीता | तथा बार्सिलोना का यह 23वां खिताब था | लियोन मेसी के निर्णायक गोल की बदौलत बार्सिलोना ने एटलेटिको मैडिड को 1-0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल चैंपियनशिप ला लीगा पर कब्जा किया | एटलेटिको ने वर्ष 2014 बार्सिलोना को हराकर यह खिताब जीता था | इस सत्र में ला लीगा में बार्सिलोना और रीयल मैडिड के बीच खिताबी होड़ आखिरी दौर तक देखने को मिली | एटलेटिको मैडिड के खिलाफ जीत की बदौलत अंक तालिका में बार्सिलोना ने रीयल मैडिड पर चार अंकों की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली | इसके चलते रीयल मैडिड के चैंपियन बनने की उम्मीदें खत्म हो गईं | हालांकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो की रिकॉर्ड 26वीं हैटिक की बदौलत रीयल मैडिड ने इस्पियानोल को 4-1 से हराया | ला लीगा में सबसे ज्यादा हैटिक बनाने का रिकॉर्ड बनाने वाले रोनाल्डो ने इस सत्र में गोल भी सबसे ज्यादा किए, लेकिन टीम को चैंपियन नहीं बना सके | इसी के साथ ही रोनाल्डो ने टीम की ओर से इस सत्र में 34 मैचों में 45 गोल दागे, वहीं मेसी ने 37 मैचों में 41 गोल किए | मेसी के अलावा बार्सिलोना की खिताबी जीत में ब्राजीली स्ट्राइकर नेमार और लुइस सुआरेज का भी अहम योगदान रहा | इन तीनों ने अब तक ला लीगा में 79 गोल किए हैं और इस तिकड़ी की बदौलत ही टीम खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रही |

Provide Comments :


Advertisement :