
विश्व विज्ञान दिवस (world science day) मनाया गया
2017-11-10 : हाल ही में, शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस दुनिया भर में 10 नवंबर 2017 को मनाया गया। 2017 के इस आयोजन का विषय “वैश्विक समझ के लिए विज्ञान” रहा। पाठकों को बता दे की इसका प्रारंभ वर्ष 2001 में हुआ था। इस दिन विज्ञान के महत्व और दैनिक जीवन में इसकी उपयोगिता को रेखांकित किया जाता है। प्रत्येक वर्ष 10 नवम्बर को दुनिया के कई देशों में शांति और विकास के लिए ‘विश्व विज्ञान दिवस’ मनाया जाता है।
उल्लेखनीय है कि इस दिवस को वर्ष 1999 में बुडापेस्ट में संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान परिषद और यूनेस्को द्वारा विज्ञान पर विश्व सम्मेलन के अनुसरण में मनाया गया। यूनेस्को द्वारा इस दिवस की स्थापना दुनिया भर में विज्ञान के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की थी।