Forgot password?    Sign UP
भारतीय मूल के रवींद्र भल्ला बने अमेरिका के होबोकेन शहर के पहले सिख मेयर

भारतीय मूल के रवींद्र भल्ला बने अमेरिका के होबोकेन शहर के पहले सिख मेयर


Advertisement :

2017-11-09 : हाल ही में, अमेरिका के न्यूजर्सी स्थित होबोकेन शहर के मेयर पद हेतु भारतीय अमेरिकी रवींद्र भल्ला चुने गए। वह होबोकेन शहर के पहले सिख मेयर बन गये। मेयर पद के लिए रवींद्र भल्लाय की उम्मीलदवारी का समर्थन निवर्तमान मेयर डॉन जिमर ने किया। भल्ला का समर्थन करने वाले निवर्तमान मेयर डॉन जिमर ने सबको चौंकाते हुए यह घोषणा की थी कि जून में फिर से होने वाले चुनाव की दौड़ में वह शामिल नहीं होंगे।

Provide Comments :


Advertisement :