Forgot password?    Sign UP
पाकिस्तानी गेंदबाज सईद अजमल ने लिया क्रिकेट से संन्यास

पाकिस्तानी गेंदबाज सईद अजमल ने लिया क्रिकेट से संन्यास


Advertisement :

2017-11-14 : हाल ही में, पाकिस्तान के अनुभवी स्पिनर सईद अजमल इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। सईद अजमल टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेंगे। सईद अजमल ने हाल ही में एएफपी से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान में खेले जा रहे नेशनल टी20 टूर्नामेंट में वह लास्ट टाइम खेलेंगे। बता दें कि अजमल अपने करियर में काफी सफल गेंदबाज रहे हैं।

कभी आईसीसी वनडे और टी20 रैकिंग में टॉप पर रहने वाले अजमल पिछले कुछ सालों से अपनी गेंदबाजी को लेकर सवालों के घेरे में थे। उनके एक्शन पर लगातार सवाल उठाए जाने लगे। सईद अजमल ने 2009 में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान अपनी गेंदबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया था। बता दें कि 2009 में पाकिस्तान की टीम ने टी-20 वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम किया था। इस जीत में सईद अजमल का योगदान काफी अहम रहा था। टूर्नामेंट में खेले गए पाकिस्तान के सभी मैचों में अजमल ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।

Provide Comments :


Advertisement :