भारत ने बेलारूस के साथ वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग को मंजूरी प्रदान की
2017-11-17 : हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16 नवम्बर 2017 को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, कृषि आदि क्षेत्रों में आपसी लाभ के लिए भारत और बेलारूस के बीच वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग के लिए मंजूरी दी। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र् मोदी की अध्य क्षता में हुई। मंत्रिमंडल ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, कृषि आदि क्षेत्रों में पारस्परिक लाभ के लिए वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग पर भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (आईएनएसए) और बेलारूस के नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (एनएसबी) के बीच समझौते को मंजूरी दे दी है।
यह समझौता बेलारूस के राष्ट्र पति अलेक्जेंतडर लुकाशेंको की यात्रा के दौरान 12 सितम्बर 2017 को नई दिल्लीञ में किया गया था। इस समझौते का मुख्य उद्देश्य भारत और बेलारूस से विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी प्रौद्योगिकियों की पहचान, मूल्यांकन, विकास और व्यावसायीकरण करना है। यह दोनों देशों में वैज्ञानिक और आर्थिक लाभ के लिए अनुसंधान, विज्ञान, प्रौद्योगिकी हस्तांरतरण, दौरों का आदान-प्रदान और संयुक्त कार्यशालाओं के माध्यनम से संस्थाओं को सहयोग करेगा जिसका परिणाम वैज्ञानिक एवं आर्थिक लाभ के रूप में होगा।