Forgot password?    Sign UP
भारतीय पहलवान संदीप यादव पर 4 साल का प्रतिबंध लगा

भारतीय पहलवान संदीप यादव पर 4 साल का प्रतिबंध लगा


Advertisement :

2017-11-20 : हाल ही में, भारतीय पहलवान संदीप तुलसी यादव पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के डोपिंग विरोधी अनुशासन समिति ने चार साल का प्रतिबंध लगा दिया है। नाडा के अनुशासनात्म पैनल (एडीडीपी) ने पिछले साल ( वर्ष 2016) डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण उनपर चार साल का बैन लगाया है। पिछले साल रियो ओलंपिक से पहले नरसिंह यादव से साथ संदीप भी नाडा के डोप परीक्षण में नाकाम हो गये थे। ये परीक्षण पिछले साल 25 जून को किये गये थे। डोपिंग के कारण नरसिंह ओलंपिक में नहीं खेल पाये थे।

नाडा के अनुशासनात्मक पैनल (एडीडीपी) ने पिछले साल डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण उनपर चार साल का प्रतिबंध लगाया था। संदीप तुलसी यादव सोनीपत के रहने वाले हैं। उनके सैंपल में भी प्रतिबंधित मेथेंडाइन नाम का स्टेरॉयड मिला है। संदीप तुलसी यादव काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। संदीप तुलसी यादव ने सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप-2013 में कांस्य पदक जीता था।

Provide Comments :


Advertisement :