गोपी थोनाकाल ने जीता एशियन मैराथन चैंपियनशिप का ख़िताब
2017-11-27 : हाल ही में, गोपी थोनाकल ने 26 नवम्बर 2017 को एशियाई मैराथन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। पाठकों को बता दे की यह ख़िताब जीतने वाले वह पहले भारतीय पुरुष एथलीट हैं। इससे पूर्व दो महिला खिलाड़ियों ने एशियन मैराथन में स्वर्ण पदक जीता है जबकि गोपी पहले पुरुष खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले भारतीय महिला एथलीट आशा अग्रवाल (1985) और सुनीता गोदरा (1992) ने एशियन मैराथन में स्वर्ण पदक हासिल किया था।
एशियन मैराथन चैंपियनशिप के बारे में :-
# एशियाई मैराथन चैंपियनशिप एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है जिसे वर्ष में दो बार एथलीटों के लिए आयोजित किया जाता है।
# इसका आयोजन एशियन एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा किया जाता है।
# इसकी स्थापना 1988 में हुई थी।
# इसका पहला आयोजन जापान में किया गया था।
# इस प्रतियोगिता में पूर्वी एशिया के खिलाड़ी सबसे अधिक बार ख़िताब जीत चुके हैं, उन्होंने अब तक पुरुषों के नौ तथा महिलाओं के चार ख़िताब प्राप्त किये हैं।
# चीन, दक्षिण कोरिया एवं उत्तर कोरिया ने महिला एवं पुरुषों की दौड़ में चार-चार ख़िताब जीते हैं।
# उत्तर कोरिया की किम कुम धावक इस प्रतियोगिता के इतिहास की सबसे सफलतम खिलाड़ी हैं। उन्होंने वर्ष 2006, 2008 और 2013 में स्वर्ण पदक जीते हैं।