
रविचंद्रन आश्विन बने टेस्ट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज
2017-11-27 : हाल ही में, रविचंद्रन अश्विन दुनिया में सबसे तेजी से टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं। पाठकों को बता दे की उन्होंने 300 विकेट के लिए 54 टेस्ट खेले। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली का 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। लिली ने 56 टेस्ट में 300 विकेट लिए थे। अश्विन ने इसके साथ ही 2017 में 50 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए हैं। उनके इस साल 10 टेस्ट में 52 विकेट हो गए हैं। यह लगातार तीसरा साल है जब अश्विन ने एक कैलेंडर ईयर में 50+ विकेट लिए हों। ऐसा करने वाले वो भारत के पहले और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ऐसा कर चुके हैं।