Forgot password?    Sign UP
पंकज आडवाणी ने वर्ल्ड स्नूकर प्रतियोगिता का खिताब जीता

पंकज आडवाणी ने वर्ल्ड स्नूकर प्रतियोगिता का खिताब जीता


Advertisement :

2017-11-28 : हाल ही में, भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में खिताब जीत लिया। पंकज आडवाणी ने ईरान के आमिर सरखोश को हराया। सेमीफाइनल में पंकज ने ऑस्ट्रिया के युवा खिलाड़ी फ्लोरियन नूबल को हराया। पंकज आडवाणी एशियाई प्रतियोगिता में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। फाइनल मुकाबले में पंकज आडवाणी ने आमिर सरखोश पर 8-2 से जीत दर्ज की। बता दे की यह उनका 18वां विश्व खिताब है। पंकज आडवाणी ने 17वां विश्व खिताब माइक रसेल को हराकर जीता था।

Provide Comments :


Advertisement :