Forgot password?    Sign UP
22वें एएचडब्यूपी सम्मेलन का नई दिल्ली में शुभारंभ हुआ

22वें एएचडब्यूपी सम्मेलन का नई दिल्ली में शुभारंभ हुआ


Advertisement :

2017-12-06 : हाल ही में, 22वें एएचडब्यूपी (एशियन हार्मोनाइजेशन वर्किंग पार्टी) सम्मेलन का 5 दिसंबर 2017 को नई दिल्ली में शुभारंभ हुआ। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एशियन हार्मोनाइजेशन वर्किंग पार्टी (एएचडब्यू‍पी) के इस 22वें सम्मेलन का उद्घाटन किया। पांच दिवसीय यह सम्मेलन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) और राष्ट्रीय औषधि नियामक प्राधिकरण (एनडीआरए) द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

एशियन हार्मोनाइजेशन वर्किंग पार्टी (एएचडब्यूपी) के बारे में :-

# 30 सदस्यश देशों तथा उद्योग के सदस्यों के राष्ट्रीय नियामकों की एशियन हार्मोनाइजेशन वर्किंग पार्टी (एएचडब्यूपी) का गठन 1999 में स्वैोच्छिक लाभ निरपेक्ष संगठन के तौर पर किया गया था।

# इसका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सीयय उपकरण नियामक मंच (आईएमडीआरएफ) द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप एशिया और अन्य क्षेत्रों में चिकित्सीय उपकरणों के नियमन पर नियामक एकरूपता को बढ़ावा देना है।

# एएचडब्यूपी आईएमडीआरएफ, डब्यूएचओ, अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ) जैसे संबंधित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ मिलकर कार्य करता है।

Provide Comments :


Advertisement :