Forgot password?    Sign UP
ऑस्ट्रेलिया की संसद में समलैंगिक विवाह विधेयक पारित हुआ

ऑस्ट्रेलिया की संसद में समलैंगिक विवाह विधेयक पारित हुआ


Advertisement :

2017-12-08 : हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया की संसद ने समलैंगिक विवाह को मान्यता प्रदान करने के लिए 07 दिसंबर 2017 को समलैंगिक विवाह विधेयक को बहुमत से मंजूरी प्रदान की। ऑस्ट्रेलिया में लंबे समय से विवादित तथा मांग में बना हुआ यह विधेयक आखिर पारित हो गया तथा इससे देश में मौजूद समलैंगिक जोड़ों को समान अधिकार मिल गये। इस विधेयक के अनुसार, समलैंगिक विवाह को मंजूरी दिए जाने से पूर्व ऑस्ट्रेलिया में एक सर्वेक्षण कराया गया था। इस सर्वेक्षण में ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने इस विधेयक के समर्थन में भारी मत दिए थे। सर्वेक्षण में शामिल कुल आबादी के 79.7 प्रतिशत लोगों में से 61.6 प्रतिशत लोगों ने इसके समर्थन में वोट दिया था। इस सर्वेक्षण के परिणामस्वरूप ही इस विधेयक को मजबूत आधार प्राप्त हुआ।

विधेयक की मंजूरी को लगभग पूरी सभा का समर्थन मिला केवल पांच सदस्यों ने इसके विरोध में अपना मत रखा। रॉयल मंजूरी प्राप्त होने तथा अन्य आवश्यक कार्य समाप्ति के बाद इस विधेयक को कानून का दर्जा हासिल हो जायेगा। इस पूरी प्रक्रिया में लगभग एक माह का समय लगेगा। यह भी कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की पहली समलैंगिक शादी फरवरी में आयोजित की जाएगी।

Provide Comments :


Advertisement :