
केंद्रीय मंत्रिमडल ने स्वास्थ्य और औषधि के क्षेत्र में भारत तथा इटली के बीच सहयोग संबंधी सहमति-ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की
2017-12-21 : हाल ही में, केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 20 दिसम्बर 2017 को स्वास्थ्य और औषधि के क्षेत्र में भारत तथा इटली के बीच सहयोग संबंधी सहमति-ज्ञापन को पूर्व प्रभाव से मंजूरी दे दी। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई। सहमति-ज्ञापन पर नई दिल्ली में 29 नवंबर 2017 को हस्ताक्षर किए गए। इस सहमति ज्ञापन से चिकित्सकों, अधिकारियों, अन्य स्वास्थ्य प्रोफेशनलों और विशेषज्ञों का आदान-प्रदान और प्रशिक्षण। मानव संसाधन और स्वास्थ्य सेवाओं के विकास तथा स्वास्थ्य सुविधा केन्द्रों की स्थापना में सहायता। स्वास्थ्य में मानव संसाधन का अल्पकालीन प्रशिक्षण। औषध, चिकित्सा उपकरणों और सूचना के आदान-प्रदान हेतु नियम। औषध और पक्षों द्वारा अन्य चिन्हित क्षेत्रों में व्यापार विकास अवसरों को प्रोत्साहन। जेनेरिक और जरूरी दवाओं की उपलब्धता और दवा आपूर्ति के संबंध में सहायता होगी।