रंजीत सिंह बक्शी "ब्यूरो ऑफ इंटरनेशनल रिसाइक्लिंग" (बीआइआर) के अध्यक्ष नियुक्त किये गये |
0000-00-00 : भारतीय मूल के ब्रिटिश उद्यमी रंजीत सिंह बक्शी को मई 2015 में वैश्विक संगठन "ब्यूरो ऑफ इंटरनेशनल रिसाइक्लिंग" (बीआइआर) का प्रमुख चुना गया है | तथा वे जे एंड एच (इंटरनेशनल) के चेयरमैन व ब्रसेल्स स्थित इस संगठन में उनका कार्यकाल दो साल का होगा |