कॉलिन मुनरो बने टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
2018-01-03 : हाल ही में, न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 53 गेंदों पर 104 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। कॉलिन मुनरो का ये तीसरा टी20 शतक है और टी20 मैचों में तीन शतक लगाने वाले वो दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। पाठकों को बता दे की टी20 क्रिकेट में तीन शतक लगाने वाले मुनरो पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा, एविन लेविस और क्रिस गेल ने 2-2 शतक लगाए हैं।
वहीँ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में लगातार 3 अर्धशतक लगाने वाले मुनरो दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पहले बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हैं जिन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 90*, 59* और 50 रन बनाए थे। मुनरो ने इस सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 53, 66 और 104 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के पर्सी मैक्डोन्नेल ने सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट में 3 शतक लगाया था। वनडे क्रिकेट में सबसे पहले 3 शतक लगाने वाले बल्लेबाज इंग्लैंड के डेनिस एमिस थे और अब कॉलिन मुनरो टी20 क्रिकेट में सबसे पहले तीन शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
मुनरो ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी 104 रनों की पारी के दौरान 10 छक्के लगाए। एक टी20 पारी में उनसे ज्यादा केवल 4 ही बल्लेबाजों ने छक्के लगाए हैं। वर्ल्ड रिकॉर्ड आरोन फिंच के नाम हैं जिन्होंने एक टी20 पारी में 14 छक्के जड़े हैं। इसके बाद रिचर्ड लेवी (13 छक्के), एविन लेविस (12 छक्के) और क्रिस गेल (11 छक्के) का नंबर आता है। इसके साथ ही मुनरो ने 47 गेंदों पर अपना टी20 शतक पूरा किया और उनसे तेज शतक केवल 5 ही बल्लेबाजों ने लगाए हैं। रोहित शर्मा और डेविड मिलर के नाम विश्व रिकॉर्ड है जिन्होंने 35 गेंदों पर शतक लगाया था। रिचर्ड लेवी ने 45 गेंदों और के एल राहुल और फाफ डू प्लेसी ने 46 गेंदों पर टी20 शतक जड़ा था।