Forgot password?    Sign UP
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भूमि सीमा पार करने के संबंध में भारत और म्यांमार के बीच समझौते को मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भूमि सीमा पार करने के संबंध में भारत और म्यांमार के बीच समझौते को मंजूरी दी


Advertisement :

2018-01-04 : हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 03 जनवरी 2017 को भूमि सीमा पार करने के संबंध में भारत और म्यां मार के बीच समझौते को मंजूरी दे दी है। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यूक्षता में हुई। इस समझौते से दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्रों में आमतौर पर रह रहे लोगों की मुक्ते आवाजाही से संबंधित मौजूदा अधिकारों के नियमन एवं उनमें सामंजस्य बैठाने में सहूलियत होगी। इससे वैध पासपोर्टों और वीजा के आधार पर लोगों की आवाजाही में भी सहूलियत होगी जिससे दोनों देशों के बीच आर्थिक एवं सामाजिक जुड़ाव बढ़ेगा।

इस समझौते के तहत भारत और म्यांंमार सीमा के पार लोगों की आवाजाही के लिए समुचित व्येवस्थाो की गई है। इससे भारत के पूर्वोत्तऔर राज्योंं के लोगों और म्यांवमार की आम जनता के बीच संपर्क या कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने और आपसी मेलजोल बढ़ाने में मदद मिलने की आशा है। इस समझौते से पूर्वोत्तनर भारत की अर्थव्ययवस्थाट के विकास को नई गति मिलेगी और इसके साथ ही भारत को म्यांलमार के साथ अपने भौगोलिक संपर्कों का लाभ उठाने में भी मदद मिलेगी जिससे आपसी व्यारपार बढ़ेगा तथा दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी रिश्ते मजबूत होंगे। और इस समझौते से सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले मुख्यरत: उन जनजातीय समुदायों के पारंपरिक अधिकारों की रक्षा होगी जो भूमि सीमा के पार मुक्तष आवाजाही के अभ्यखस्तय हैं।

Provide Comments :


Advertisement :