मशहूर अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास का निधन
2018-01-07 : हाल ही में, अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास की जयपुर में मृत्यु हो गई है। वो कई सालों से हाई ब्लड प्रेशर और पैरेलिसिस से झूझ रहे थे। जानकारी है कि जयपुर में उन्होंने आखिरी सांसे ली। आमिर खान स्टारर फिल्म लगान में ईश्वर काका की भूमिका और केतन मेहता की फिल्म सरदार में जिन्नाह की भूमिका निभाने वाली अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास की जयपुर में मृत्य हो गई है। अभिनेता श्री वल्लभ व्यास ने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। साथ ही वे थिएटर भी करते थे और नॉन-हिंदी फिल्मों में भी काम किया। 2008 में उनकी तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद से वो लगातार बीमार चल रहे थे और उन्होंने ब्रेक लिया था।