
ISRO ने अब तक का सबसे वजनी सेटेलाईट (जीसैट-11) बनाया
2018-01-08 : हाल ही में, भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने भारत का सबसे भारी सेटेलाईट जीसैट-11 तैयार किया है। इसके प्रक्षेपण से भारत में इंटरनेट और टेलिकॉम व्यवस्था सुचारू हो सकेगी तथा इससे डिजिटल इंडिया मिशन को मजबूती हासिल होगी। इसे यूरोपीय अन्तरिक्ष एजेंसी के राकेट एरियन-5 के साथ साउथ अमेरिका के फ्रेंच गुएना स्थित कौरू प्रक्षेपण स्थल से प्रक्षेपित किया जायेगा। बता दे की जीसैट-11 उपग्रह का वजन 5.6 टन है तथा इसकी कुल लागत 1117 करोड़ रुपये है। इसका प्रत्येक सौर पैनल 4 मीटर से भी बड़ा है तथा यह 11 किलोवाट ऊर्जा का उत्पादन करेगा।