Forgot password?    Sign UP
पूर्व क्रिकेटर  कुमार संगकारा

पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा "सिएट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर" पुरस्कार से सम्मानित किये गये |


Advertisement :

0000-00-00 : मुंबई में 25 मई 2015 को आयोजित एक समारोह में श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विश्व कप में रिकॉर्ड चार शतक लगाने वाले कुमार संगकारा को वर्ष 2014-15 के लिए "सिएट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर" पुरस्कार से सम्मानित किया गया | एवं सिएट क्रिकेट रेटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए खिलाडिय़ों को वर्ष 2014-2015 में उनके प्रदर्शन के लिए एक समारोह में पुरस्कार प्रदान किए गए | "सिएट इंटरनेशनल क्रिकेटर पुरस्कार वर्ष 2014-15" की अन्य श्रेणीयों में, भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को "सिएट इंडियन प्लेयर ऑफ द ईयर", ड्वेन ब्रावो को "टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर" एवं विनय कुमार (रणजी ट्राफी हेतु) को "सिएट डोमेस्टिक क्रिकेटर ऑफ द ईयर" पुरस्कार से सम्मानित किया गया | पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया | भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में 264 रन की विश्व रिकॉर्ड पारी खेलने के लिए "स्पेशल परफार्मेंस ऑफ द ईयर" पुरस्कार से सम्मानित किया गया |

सीएट क्रिकेट पुरस्कार 2014-15 इन खिलाडियों को दिए गये है :
(i) सिएट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर - कुमार संगकारा
(ii) लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड - कपिल देव
(iii) टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर - ड्वेन ब्रावो
(iv) यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर - दीपक हुड्डा
(v) वर्ष के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज - हाशिम अमला
(vi) वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज - रंगना हेराथ
(vii) सिएट इंडियन प्लेयर ऑफ द ईयर- अजिंक्य रहाणे
(viii) स्पेशल परफार्मेंस ऑफ द ईयर- रोहित शर्मा
(ix) पापुलर च्वाइस अवार्ड - काइरोन पोलार्ड
(x) सिएट डोमेस्टिक क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार - विनय कुमार

Provide Comments :


Advertisement :