
PM मोदी दुनिया के तीसरे सबसे लोकप्रिय नेता : सर्वे
2018-01-12 : हाल ही में, आए एक अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के तीसरे सबसे लोकप्रिय नेता हैं। गैलप इंटरनेशनल द्वारा विश्व के 50 देशों में किये गये इस सर्वेक्षण में यह तथ्य उजागर हुआ है। इस सर्वेक्षण के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पछाड़ते हुए दुनिया के तीसरे सबसे लोकप्रिय नेता का स्थान हासिल किया। गैलप इंटरनेशनल द्वारा किये गये सर्वेक्षण में पहले स्थान पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुल मैक्रों और दूसरे स्थान पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल हैं। तीसरे स्थान पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद हैं।
इस सर्वेक्षण में मैक्रों को 21, मर्केल को 20 और पीएम मोदी को 8 अंक मिले हैं। और इनके बाद 7 अंकों के साथ थेरेसा मे चौथे स्थान पर और 6 अंकों के साथ शी जिनपिंग पांचवे स्थान पर हैं। वर्ष 2017 में अक्टूबर से दिसंबर के बीच यह सर्वेक्षण किया गया था। इस सर्वेक्षण में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को 11वां स्थान हासिल हुआ जबकि सऊदी शासक तथा इज़राइल के प्रधानमंत्री क्रमशः सातवें और आठवें स्थान पर रहे।