
रेलवे मंत्रालय ने ‘स्फूर्ति’ एप्प लॉन्च किया
2018-01-12 : हाल ही में, रेल यातायात के प्रवाह और अधिकत्तम माल ढुलाई संचालन योजना में मदद के लिए प्रमुख डिजिटल पहल करते हुए रेल मंत्रालय ने स्मार्ट फ्रेट ऑपरेशन आप्टिमाइजेशन एण्ड रियल टाइम इन्फोर्मेशन (स्फूर्ति) एप्लिकेशन लॉन्च किया है। यह एप्लिकेशन माल ढुलाई प्रबंधकों के लिए है और इसकी विशेषता भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) व्यूज और डैशबोर्ड का इस्तेमाल करते हुए माल ढुलाई व्यवसाय की निगरानी और प्रबंधन में सहायक है।
इस एप्लिकेशन से भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) व्यू पर माल गाड़ियों की आवाजाही देखी जा सकती है। जोन/मण्डल और सेक्शनों में एकल जीआईएस व्यू में सवारी गाड़ी और माल गाड़ी दोनो पर नजर रखी जा सकती है। और इस एप्प से माल ढुलाई व्यवसाय की निगरानी की जा सकती है। इस एप से एकल खिड़की में सभी माल ढुलाई सम्पतियों को ध्यान से देखा जा सकता है। इसके साथ ही प्रत्येक जोन और मण्डलों का लोडिंग तथा माल ढुलाई सम्पतियों के उपयोग के मामले में कार्य प्रदर्शन देखा जा सकता है।