
चीन ने दुनिया का सबसे ऊंचा ‘एयर प्यूरीफायर’ बनाया
2018-01-17 : हाल ही में, चीन ने ज़ियान शहर में वायु प्रदूषण कम करने के लिए विश्व का सबसे ऊंचा ‘एयर प्यूरीफायर’ बनाया हैं। इस प्यूरीफायर का परीक्षण कर रहे वैज्ञानिकों का कहना है कि इसने वायु की गुणवत्ता में काफी सुधार किया है। बता दे की इस प्यूरीफायर की ऊंचाई 330 फीट है। इस टॉवर की ऊंचाई कुतुबमीनार से ज्यादा है। ये प्यूरीफायर टॉवर काफी हद तक चिमनी की तरह है। टॉवर की चौड़ाई आधे फुटबॉल के ग्राउंड के बराबर है। यह टॉवर हर दिन 10 मिलियन क्यूबिक मीटर (353 मिलियन क्यूबिक फुट) स्वच्छ हवा पैदा कर रहा है।
एयर प्यूरीफायर की विशेषताएं इस प्रकार है....
# ये एयर प्यूरीफायर की दिन के वक्त बिना बिजली के काम करता है।
# ग्रीन हाउसेस के जरिए इसका इस्तेमाल होता है।
# यह टॉवर करीब एक करोड़ क्युबिक मीटर हवा को साफ कर चुका है।
# प्रदूषित हवा एयर प्यूरीफायर में बने ग्लास हाउस में इकठ्ठा होती है और सौर उर्जा की मदद से इस हवा को गर्म किया जाता है। बाद में ये गर्म हवा टावर में ऊपर उठती है और हवा साफ करने वाले फिल्टर्स से गुजरती है।
# सर्दी के मौसम में भी ये सिस्टम कारगर तरीके से काम करता है। क्योंकि इसके ग्रीन हाउस में लगे ग्लास सोलर रेडिएशन को सोख लेते हैं और प्रदूषित हवा को गर्म करने के लिए जरूरी उर्जा इकठ्ठा कर लेते हैं।