Forgot password?    Sign UP
शिकायतों को दर्ज करने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने शुरू किया नया वेब पोर्टल |

शिकायतों को दर्ज करने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने शुरू किया नया वेब पोर्टल |


Advertisement :

0000-00-00 : आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री एन चंद्रबाबूनायडू ने 26 मई 2015 को www.meekosam.ap.gov.in नामक एक शिकायत वेब पोर्टल का शुभारम्भ किया | इस वेब पोर्टल पर लोग अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे इसके अतिरिक्त इस पोर्टल के मध्यम से शिकायत से सम्बंधित तस्वीर और दस्तावेज साझा करना संभव होगा | तथा मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने जून 2015 से ई-शासन के लिए एक कार्य योजना का प्रारूप तैयार करने पर जोर दिया | मीकोसम पोर्टल में शिकायतों को आधार संख्या के साथ सम्बद्ध करने कि सुविधा प्रदान की गई है जिसकी मदद से लोग अपनी शिकायत को ट्रैक कर सकेंगे |
इस पोर्टल में शिकायत दर्ज होने के बाद शिकायतकर्ता को एसएमएस और ईमेल के मध्यम से अभिस्वीकृति भी प्राप्त हो जाएगी | इसके अतिरिक्त यदि की गई शिकायत का निपटारा समय से नहीं होता है तो शिकायत स्वयं ही उच्च अधिकारियों के पास चली जाएगी | तथा अपनी शिकायत को ट्रैक करने के क्रम में पोर्टल में टेलीफोन की सुविधा भी दी गई है जिसके लिए टोल फ्री नम्बर 1100 और 1800 425 4440 है |

Provide Comments :


Advertisement :