Forgot password?    Sign UP
भारत की सबसे तेज़ चलने वाली ‘ट्रेन 18’ आरंभ करने की घोषणा की गयी

भारत की सबसे तेज़ चलने वाली ‘ट्रेन 18’ आरंभ करने की घोषणा की गयी


Advertisement :

2018-01-24 : हाल ही में, भारतीय रेलवे द्वारा जून 2018 में भारत की अब तक की सबसे तेज़ चलने वाली ट्रेन आरंभ किये जाने की घोषणा की गयी है। पाठकों को बता दे की इस हाई स्पीड ट्रेन को ‘ट्रेन-18’ का नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि यह 2018 में लॉन्च की जा रही है। भारतीय रेलवे की यह बड़ी उपलब्धि होगी क्योंकि ट्रेन-18 की सफलता भारत में नये मानकों की स्थापना हेतु मानदंड स्थापित कर सकती है। भारतीय रेलवे द्वारा पटरी पर उतारी जा रही ट्रेन-18 को बिना इंजन वाली ट्रेन भी कहा जा रहा है।

ट्रेन-18 की विशेषताएं इस प्रकार है....

# इस ट्रेन की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि इसमें लोकोमोटिव इंजन नहीं होगा।

# इसके स्थान पर ट्रेन के हर कोच में ट्रेक्शन मोटर्स लगे होंगे, जिनकी मदद से सभी कोच पटरियों पर दौड़ेंगे।

# इसकी एक अन्य खासियत यह है कि यह ट्रेन स्टील की बनी है और यह कंपनरहित है।

# ट्रेन-18 पूरी तरह से स्वदेशी ट्रेन है। इसके सभी डिब्बों का पूरा निर्माण भारत में ही हुआ है।

# इस ट्रेन में ड्राइवर का केबिन ट्रेन के दोनों छोरों पर होगा, इसका अर्थ है कि यह ट्रेन एक ही पटरी पर आगे-पीछे दोनों दिशाओं में चल सकती है।

# इसमें ट्रेन की दिशा बदलने के लिए इंजन नहीं बदलना होगा। इस ट्रेन के हर कोच में ट्रेक्शन मोटर्स लगे होंगे, जिसके कारण यह तेजी से पटरी पर दौड़ेगी।

# शताब्दी ट्रेनों की कोचों की तरह ही ट्रेन-18 में भी सेकेंड क्लास और प्रीमियम फर्स्ट क्लास होगा।

# ट्रेन 18 शताब्दी ट्रेनों को और ट्रेन 20 राजधानी ट्रेन को रिप्लेस करेगी।

Provide Comments :


Advertisement :