Forgot password?    Sign UP
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् ने खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग जारी की |

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् ने खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग जारी की |


Advertisement :


0000-00-00 : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council, आईसीसी) द्वारा 27 मई 2015 को खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग जारी की गई | इस रैंकिंग के अनुसार बल्लेबाजों के शीर्ष दस स्थान में भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली दसवें स्थान पर हैं | जबकि मुरली विजय (24वें), चेतेश्वर पुजारा (25वें) और अजिंक्य रहाणे (26वें) स्थान पर हैं | और आईसीसी द्वारा जारी इस रैंकिंग के अनुसार गेंदबाजों के शीर्ष दस स्थान की सूची में कोई भारतीय नहीं हैं, जबकि भारत के रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजों में 13वें स्थान पर हैं | अश्विन ऑलराउंडरों की सूची में भी तीसरे स्थान पर है | इंग्लैण्ड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स बल्लेबाजी रैंकिंग में 27 स्थान का सुधार कर 44वें स्थान पर पहुंच गये | तथा गेंदबाजों की सूची में वह चार स्थान ऊपर 51वें और ऑलराउंडरों के वर्ग में 13वें स्थान पर पहुंच गये | तीनों वर्गों में उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की |

आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट क्रिकेट शीर्ष 10 खिलाडियों की रैंकिंग सूची इस प्रकार है
1. कुमार संगकारा
2. ए.बी. डिविलियर्स
3. हाशिम अमला
4. स्टीवन स्मिथ
5. जो रूट
6. केन विलियमसन
7. एंजेलो मैथ्यूज
8. यूनुस खान
9. डेविड वार्नर
10. विराट कोहली

शीर्ष 10 गेंदबाजों की सूची इस प्रकार है :
1. डेल स्टेन
2. जेम्स एंडरसन
3. रेयान हैरिस
4. टी.ए. बोल्ट
5. रंगना हेराथ
6. मित्चेल जॉनसन
7. वेरनन फिलेंडर
8. स्टुअर्ट ब्रॉड
9. एम मोर्कल
10. सईद अजमल

Provide Comments :


Advertisement :