
न्यूयॉर्क दुनिया का सबसे आमिर शहर : न्यू वर्ल्ड वेल्थ रिपोर्ट
2018-02-11 : भारत की फाइनेंशियल कैपिटल मुंबई की कुल वेल्थ 950 अरब डॉलर (61 लाख करोड़ रुपए) से ज्यादा है। इस तरह यह दुनिया के सबसे अमीर शहरों में 12वें नंबर पर है। 15 शहरों वाली इस लिस्ट में 3 ट्रिलियन डॉलर (करीब 193 लाख करोड़ रुपए) के साथ न्यूयॉर्क टॉप पर है। यह जानकारी न्यू वर्ल्ड वेल्थ की हाल ही में जारी रिपोर्ट में दी गई है। न्यूज एजेंसी ने रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि शहरों की टोटल वेल्थ में यहां रहने वालों की निजी तौर पर जुटाई गई कमाई (प्रॉपर्टी, नकदी, शेयर, कारोबारी हिस्सेदारी) शामिल है।इसमें सरकार के फंड्स शामिल नहीं किए गए हैं।
सबसे आमिर 5 शहर इस प्रकार है.....
न्युयोर्क 1st
लंदन 2nd
टोक्यो 3rd
सैन फ्रांसिस्को 4th
बीजिंग 5th