Forgot password?    Sign UP
फिल्म निर्माता-निर्देशक

फिल्म निर्माता-निर्देशक "सुभाष घई आईफा (Subhash Ghai Aifa)" लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार हेतु चयनित किये गये |


Advertisement :

0000-00-00 : बॉलीवुड के फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई का चयन वर्ष 2015 के लिए आईफा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार जिसे अब को "भारतीय सिनेमा में सराहनीय योगदान" नाम दिया गया है, हेतु किया गया | इसकी घोषणा आइफा (International Indian Film Academy, IIFA) के आयोजक ने 29 मई 2015 को की | सुभाष घई को यह सम्मान मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (आइफा) के 16वें संस्करण में 7 जून 2015 को प्रदान किया जाना है | तथा सुभाष घई को यह सम्मान भारतीय सिनेमा में उनके बेहतरीन योगदान और अपने मीडिया संस्थान व्हिसलिंग वुड्स के द्वारा युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए दिया जाएगा | उन्हें यह सम्मान अनिल कपूर और जैकी श्राफ द्वारा प्रदान किया जाना है |

सुभाष घई से संबंधित मुख्य तथ्य :
(i) फिल्मकार सुभाष घई (70 वर्ष) ने हीरो, कर्मा, सौदागर, खलनायक, रामलखन और परदेश जैसी कई फिल्में बनाई है |
(ii) अपनी फिल्मों में गेस्ट अपीयरेंस के लिए चर्चित घई 1967 से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं |
(iii) सुभाष घई ने विधाता (1982), कर्मा (1986) और सौदागर में दिलीप कुमार को निर्देशित किया |
(iv) वर्ष 1967 से वह भारतीय सिनेमा में हैं |
(v) सुभाष घई ने अपने कैरियर की शुरूआत तकदीर फिल्म में छोटी भूमिका से की थी |
(vi) वर्ष 2014 में घई ने नए कलाकारों को लेकर फिल्म ‘कांची’ बनाई थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी |
(vii) आईफा 2015 की शुरूआत 5 जून से मलेशिया में होने जा रही है |

Provide Comments :


Advertisement :