Forgot password?    Sign UP
जयपुर का गांधीनगर बना देश का पहला ‘लेडीज स्पेशल’ रेलवे स्टेशन

जयपुर का गांधीनगर बना देश का पहला ‘लेडीज स्पेशल’ रेलवे स्टेशन


Advertisement :

2018-02-23 : हाल ही में, राजस्थान में जयपुर का गांधीनगर रेलवे स्टेशन देश पहला समान्य रेलवे स्टेशन बन गया है, जिसे केवल महिलाएं संभालेंगी। गांधीनगर स्टेशन अब ‘लेडीज स्पेशल’ रेलवे स्टेशन बन गया है। महिला कर्मचारियों को पूर्ण आत्मविश्वास से कार्य करने के लिये खास प्रशिक्षण दिया गया है। इससे पहले मुम्बई के माटुंगा को "ऑल वूमन स्टेशन" बनाया गया था, लेकिन वह सब- अर्बन (उपनगरीय) रेलवे स्टेशन है।

‘लेडीज स्पेशल’ रेलवे स्टेशन के बारे में :-

# इस रेलवे स्टेशन पर 40 महिलाओं की टीम सभी तरह के काम चौबीसों घंटे करेंगी।

# महिला सशक्तिकरण के नाम पर उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस तरह का अनूठा प्रयोग शुरू किया है।

# इस रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर से लेकर इंजीनियर, टिकट चेकर, पॉइंट्स मैन, मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक, गेटमैन, फ्लैग इंडिकेटर समेत सभी तरह के पदों पर महिलाएं काम करेंगी।

# यहां तक की रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में तैनात जीआरपी की टीम में भी महिलाएं ही होंगी।

Provide Comments :


Advertisement :