Forgot password?    Sign UP
एनसीडीईएक्स(NCDEX) ने स्वर्ण अनुबंध हेतु गोल्ड नाउ प्लेटफ़ॉर्म की शुरुआत की |

एनसीडीईएक्स(NCDEX) ने स्वर्ण अनुबंध हेतु गोल्ड नाउ प्लेटफ़ॉर्म की शुरुआत की |


Advertisement :

0000-00-00 : गोल्ड नाउ की विशेषताएं इस प्रकार है :

(i) यह भारत में निर्मित स्वर्ण को देश में ही खरीदने तथा बेचने के लिए बनाया गया है |
(ii) इसके तहत ग्राहक से तयशुदा अनुबंध के तहत डिलीवरी अनिवार्य होगी |
(iii) डिलीवरी के लिए 100 ग्राम से 1 किलोग्राम तक स्वर्ण मंगाया जा सकता है |
(iv) देश में डिलीवरी के छह केंद्र होंगे, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोचीन तथा चेन्नई |
(v) एनसीडीईएक्स ने चार स्वर्ण उपभोक्ता संस्थाओं से अनुबंध किया है, जिनमे एमएमटीसी-पीएएमपी, कुंदन समूह, श्रीपुर स्वर्ण रिफाइनरी तथा एडेलवेइस शामिल हैं |
(vi) एनसीडीईएक्स शुद्धता जांच केंद्र स्थापित करने पर भी विचार कर रहा है |

गोल्ड नाउ का महत्व इस प्रकार है :

अनुमानतः 20,000 मीट्रिक टन स्वर्ण भारत के मंदिरों, ट्रस्ट तथा लोगों के घरों में मौजूद है | और यदि इसे प्रभावी तरीके से लागू किया जाए तो देश में स्वर्ण आयात की आवश्यकता काफी हद तक कम हो सकती है | तो गोल्ड नाउ प्लेटफ़ॉर्म केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा 19 मई 2015 को प्रस्तावित गोल्ड मुद्रीकरण योजना का ही पूरक है | और पहले इस योजना के तहत बैंकों को यह अधिकार प्राप्त था कि वे अनुपयुक्त स्वर्ण को ग्राहकों से लेकर उसे घरेलू शेयर बाज़ार में लगा सकते हैं |

Provide Comments :


Advertisement :