Forgot password?    Sign UP
करेंसी नोट पेपर फैक्ट्री की

करेंसी नोट पेपर फैक्ट्री की "होशंगाबाद" में स्थापना की गयी |


Advertisement :

0000-00-00 : केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद जिले में नोट पेपर फैक्ट्री का 30 मई 2015 को उद्घाटन किया है | होशंगाबाद स्थित नोट करेंसी पेपर फैक्ट्री में 1000 रुपये के नोट बनेंगे | तथा 495 करोड़ रुपये के लागत से इसे तैयार किया गया है | और इस नोट पेपर फैक्ट्री के उद्घाटन के बाद अब विदेशों से नोट पेपर आयात नही करना पड़ेगा | एवं नयी पेपर फैक्ट्री सिक्यॉरिटी प्रिंटींग ऐंड मिटिंग कॉपरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा शुरू किए गए बैंक नोट पेपर के देशीकरण (मेक इन इंडिया कार्यक्रम) का हिस्सा है | भारत प्रतिभूति कागज मिल (एसपीएम) की इस इकाई की सालाना कागज उत्पादन क्षमता 6,000 टन होगी |

Provide Comments :


Advertisement :